मीटर

अँधेरे लेने आये थे
मौत का ऑटोरिक्शा लेकर
साँसों का मीटर चालू था
वेटिंग चार्ज बहुत महँगा था
बोले कार्ड नहीं लेते है
आंसू कैश चाहिए थे बस
लाख बहाने काटे उसने
पाऊच ढूंढा वालेट ढूंढा
एटीएम के चक्कर काटे
उसके सब खाते खाली थे !