वहाँ सपने उगेंगे

जब थमेगा शोर
उठेंगे शान्ति के अंकुर
बड़ी रोशन सुबह महकेगी
उजाला होगा स्थिर सा
हवा में एक अजब
उम्मीद की खुशबू बहेगी
दूर आकाश में छिटके हुए
बादल में बिखरेंगी
सुनहरी सूर्य की किरणें
वहाँ सपने उगेंगे सात रंग के.